हमर छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में जमकर बरसेंगे बदरा, जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट, इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम?

छत्तीसगढ़ में एकबार फिर भारी बारिश देखी जाएगी। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। IMD का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ आंधी और वज्रपात की संभावना है। छत्तीसगढ़ विभिन्न हिस्सों में 20 जुलाई तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण ओडिशा और आसपास के इलाकों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। इतना ही नहीं एक मानसून लाइन छत्तीसगढ़ से होते हुए दक्षिण ओडिशा पर बने इस कम दबाव के क्षेत्र से होकर गुजर रही है। इन वेदर सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई तक झमाझम बारिश वाला मौसम बन रहा है। साथ ही 19 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना जताई जा रही है। इसकी वजह से भी 19 जुलाई से छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 19 और 20 जुलाई को भारी से ज्यादा भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ में 16 और 17 जुलाई को भी जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसको लेकर भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में 18 जुलाई को भी झमाझम बारिश जारी रहेगी। हालांकि इसकी तीव्रता कम रहेगी। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। यदि जिलों के लिहाज से देखें तो छत्तीसगढ़ के सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और बिलासपुर में हल्की से मध्यम बारिश देखी जाएगी।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के रायगढ़, सक्ति, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलोदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों में अधिकांश स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावना जताई है। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंढई, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और कांकेर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 19 और 20 जुलाई को गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

Show More

Related Articles

Back to top button