खेल जगत

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए आयी बैड न्यूज

भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए एक बहुत बुरी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि भारत के कोर सेक्टर की वृद्धि अप्रैल के महीने में 8 महीने के निचले स्तर पर आ गया है। जिसके चलते देश की इकोनॉमी को जोरदार झटका लगा है।

कॉमर्स एंड इंडस्ट्री मिनिस्ट्री द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों से ये जानकारी मिली है कि 8 कोर सेक्टरों जैसे कि कोयला, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट, स्टील, सीमेंट, इलेक्ट्रिसिटी और उर्वरक की बढ़त अप्रैल महीने में कम होकर 0.5 प्रतिशत तक रह गई है। जबकि मार्च के महीने में ये आंकड़ा 4.6 प्रतिशत और पिछले साल अप्रैल के महीने में 6.9 प्रतिशत था।

मार्च के महीने में काफी कम है अप्रैल का ग्रोथ

अप्रैल के महीने में सीमेंट सेक्टर का ग्रोथ रेट 6.7 प्रतिशत रहा है, जो मार्च महीने में 12.2 प्रतिशत के ग्रोथ से काफी कम है। इस महीने स्टील सेक्टर का ग्रोथ रेट सिर्फ 3 प्रतिशत तक ही बढ़ा है, जबकि मार्च के महीने में इसने 9.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की थी। साथ ही अप्रैल के महीने में नेचुरल गैस के सेक्टर में मार्च के महीने में हुए 12.7 प्रतिशत की बढ़त के मुकाबले सिर्फ 0.4 प्रतिशत की बढ़त हुई है। हालांकि कोयले के सेक्टर में अप्रैल के महीने में 3.5 प्रतिशत की बढ़त हुई है, जो मार्च के महीने में 1.6 प्रतिशत की बढ़त से ज्यादा है।

देश की इकोनॉमी के लिए काफी जरूरी है कोर सेक्टर

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के इंडेक्स यानी आईआईपी में कोर सेक्टर का योगदान तकरीबन 41 प्रतिशत है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि अप्रैल में कमजोर नतीजों का असर ओवरऑल आईआईपी पर पड़ेगा, जो इस महीने की आखिर तक जारी किए जाएंगे। आपतो बता दें कि कोर सेक्टर में कोयला. कच्चा तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी प्रोडक्ट्स, बिजली, सीमेंट, स्टील और फर्टिलाइजर शामिल हैं। ये 8 सेक्टर देश की इकोनॉमी की रीढ़ की हड्डी के समान हैं। इसमें बढ़त या गिरावट का असर पूरी इकोनॉमी पर पड़ता है।

क्यों आयी ये गिरावट?

ऑफिशियल डेटा से पता चलता है कि अप्रैल के महीने में क्रूड ऑयल, उर्वरक, रिफाइनरी प्रोडक्ट में गिरावट दर्ज की गई है। इन 3 सेक्टरों में क्रमश: 2.8 प्रतिशत, 4.5 प्रतिशत और 4.2 प्रतिशत की गिरावट आयी है। जबकि इलेक्ट्रिसिटी सेक्टर में सिर्फ 1 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है, जो मार्च के महीने में 7.5 प्रतिशत की बढ़त से काफी ज्यादा कम हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button