आयुष्मान वय वंदना पंजीयन: कलेक्टर ने किया चॉइस सेंटर का निरीक्षण
कांकेर । आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत जिले में आज 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन करने हेतु सभी चॉइस सेंटरों एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में शिविर लगाकर महाअभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कलेक्टर निलेशकुमार महादेव ने आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन महाअभियान अंतर्गत आज ग्राम कोकपुर में चॉइस सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिविर में आए वरिष्ठ नागरिकों को समझाईश देते हुए कहा कि आयुष्मान वय वंदना कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों (एपीएल एवं बीपीएल दोनों श्रेणी) को प्रतिवर्ष 05 लाख तक का निःशुल्क उपचार की सुविधा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने आसपास के बुजुर्गों को पंजीयन के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा अपने नजदीकी शासकीय अस्पताल या च्वॉइस सेंटर में आयुष्मान वय वंदना कार्ड पंजीयन करवाकर इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अवश्य लें। उन्होंने कहा कि यह योजना सभी बुजुर्गों के लिए वरदान साबित होगी, क्योंकि वृद्धावस्था में विभिन्न प्रकार की बीमारियां होने लगती है, जिनके उपचार में काफी राशि का व्यय करना पड़ता है। अतः 05 लाख तक के निःशुल्क उपचार से वरिष्ठ नागरिकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरेश मंडावी एवं स्वास्थ्य विभाग के टीम उपस्थित थे।