सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

आज इन रास्तो से निकलने से बचे

भोपाल। 13 दिसम्बर बुधवार को लाल परेड ग्राउण्ड पर सीएम शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजन होने के चलते सुबह 9 बजे से आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्सन किया गया है। वाहन चालक डायवर्ट रास्तो से होकर गुजर सकते है, इस दौरान विभाग द्वारा की गई व्यवस्था इस तरह रहेगा। 

* प्रतिबंधित मार्ग  * लिली टाकीज चैराहा, रोशनपुरा चैराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चैराहा, कोर्ट चैराहा से लाल परेड मैदान की और जाने वाला सामान्य यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।

* लोक परिवहन यान एवं आम वाहनों के लिए डायवर्सन एवं यातायात व्यवस्था  * रोशनपुरा चैराहा से भारत टॉकीज की ओर, टीटीनगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की और जाने वाले सभी प्रकार के दो-पहिया, चार पहिया, एवं लोक परिवाहन वाहन अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड ऑफिस चैराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगे। *भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन से टीटी नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले सभी तरह के दो-पहिया, चार पहिया एवं लोक परिवाहन के वाहन भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल तिराहा, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, बीएसएनएल तिराहा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, डीबी मॉल, बोर्ड ऑफिस चैराहे से होते हुये अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेगे। * कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाले दो-पहिया एवं चार पहिया वाहनों के मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था इस तरह रहेगी * व्हीआईपी (विधायक गण) कार्यक्रम में सम्मिलित होनें वाले वीआईपी वाहनों की पार्किग एमवीएम कॉलेज मैदान, एमएलए रेस्ट हॉउस एवं जेल मुख्यालय में की जावेगी।

* ग्वालियर, गुना से राजगढ़-ब्यावरा होकर आने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन लालघाटी चैराहा से वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चैराहा, बाणगंगा चैराहा होकर  टीटीनगर दशहरा मैदान में पार्क कर सकेगें। * इंदौर, उज्जैन, देवास से सीहोर होकर आने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन लालघाटी चैराहा से वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चैराहा,बाणगंगा चैराहा होकर टीटी नगर दशहरा मैदान में पार्क कर सकेगें। * सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल से होकर आने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन होशंगाबाद रोड से व्यापम चैराहा होकर 1250 चैराहा से शोर्य स्मारक रोड (ठण्डी सडक) पर पार्क कर सकेगें।

* विदिशा, बैरसिया हो कर पुराने शहर से आने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन भारत टॉकीज के पास सेन्ट्रल लॉयब्रेरी मैदान में पार्क कर सकेगें।   * कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाल बसों को मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था * ग्वालियर, गुना से राजगढ़-ब्यावरा होकर आने वाले कार्यकर्ता की बसें लालघाटी चैराहा से वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चैराहा स्मार्ट रोड पर पार्क कर सकेगें। * इंदौर, उज्जैन, देवास से सीहोर होकर आने वाले कार्यकर्ता की बसें लालघाटी चैराहा से वीआईपी रोड, पॉलिटेक्निक चैराहा स्मार्ट रोड पर पार्क कर सकेगें। * सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, बैतूल से होकर आने वाले वाले कार्यकर्ता की बसें होशंगाबाद रोड से बोर्ड ऑफिस चैराहा होकर वल्लभ भवन रोटरी से विधान सभा रोड एवं मत्रांलय से विधान सभा आनस्ट्रीट पार्किग पर पार्क कर सकेगें।   विभागीय अफसरो ने बनाई गई व्यवस्था का पालन करने के साथ ही आम जनता से यातायात व्यवस्था में सहयोग करने के साथ ही किसी प्रकार की असुविधा होने पर फोन नंबर 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करने की अपील की है।

Show More

Related Articles

Back to top button