Boxing Day Test के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन कन्फर्म, एक डेब्यू समेत टीम में हुए 2 बड़े बदलाव
नई दिल्ली. Boxing Day Test के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया है। ये भी कन्फर्म हो गया है कि ट्रैविस हेड खेलेंगे या नहीं? ब्रिसबेन टेस्ट मैच के दौरान उनको चोट लगी थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर ये है कि ट्रैविस हेड को फिट घोषित कर दिया गया है। वे मेलबर्न में भारत के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। हालांकि, फिर भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस अहम मैच के लिए मेजबान टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं।
भारत के खिलाफ एमसीजी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव ओपनिंग जोड़ी में और एक बदलाव बॉलिंग तिकड़ी में देखने को मिला है। नाथन मैकस्वीनी के खराब प्रदर्शन के बाद सैम कोंस्टास को मौका दिया गया है और वे मेलबर्न में डेब्यू करेंगे। इसके अलावा दूसरा बदलाव गेंदबाजी तिकड़ी में हुआ है, क्योंकि जोश हेजलवुड को काफ स्ट्रेन की समस्या का सामना करना पड़ा था। ऐसे में स्कॉट बोलैंड को फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है, जो पिंक बॉल टेस्ट मैच में खेले थे।
ट्रैविस हेड की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता थी, लेकिन अब मैच से एक दिन पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनको फिट डिक्लेयर किया और उनको प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया है। ट्रैविस हेड ही इस समय ऑस्ट्रेलिया के लिए इस सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज हैं। वे तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक के साथ 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं। स्टीव स्मिथ भी एक शतक लगा चुके हैं, लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज इतनी अच्छी लय में नजर नहीं आया है।
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड