खेल जगत

IPL के बीच अस्ट्रेलियाई दिग्गज ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, फ्लाइट में 52 बीयर पीकर बनाया था रिकॉर्ड

क्रिकेट के मैदान पर समय-समय पर कुछ ऐसे किरदार आए, जिन्हें आप चाहकर भी नहीं भूल पाएंगे। 80 और 90 के दशक में मैदान पर एक ऐसा किरदार आया, जिसकी बल्लेबाजी के साथ उसका लुक और पर्सनालिटी भी हमेशा चर्चित रही। बड़ी मूंछ और शानदार पुल और कट शॉट ने इस शख्स को हमेशा चर्चा में बनाए रखा। खेल छोड़ने के बाद भी ये शख्स खेल से जुड़ा रहा। लेकिन अब उसने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

जी हां! आईपीएल 2025 के बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड बून ने मैच रेफरी के पद से संन्यास ले लिया है। उन्होंने करीब 14 साल तक अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई। उन्होंने आखिरी बार चटगांव में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मैच रेफरी की भूमिका निभाई थी। 64 साल के इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने 2011 में अपनी दूसरी पारी शुरू की थी। इसके बाद वो लगातार 14 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय रहे। इस दौरान उन्होंने कई मुकाम हासिल किए। अब वो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़ने जा रहे हैं।

64 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड बून ने करीब 400 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई। उन्होंने 87 टेस्ट, 190 वनडे और 119 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैच रेफरी की भूमिका निभाई। डेविड बून अब एक अलग भूमिका में नजर आएंगे। वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) में बोर्ड डायरेक्टर के तौर पर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। आईसीसी में मैच रेफरी के तौर पर शामिल होने से पहले डेविड बून ने 12 साल तक ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेला। इसके बाद उन्होंने 12 साल तक क्रिकेट तस्मानिया एडमिनिस्ट्रेशन में भी काम किया।

52 बीयर पीने का रिकॉर्ड

1987 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे डेविड बून ने 1989 में इंग्लैंड दौरे पर अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया था। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान 32 अर्धशतक लगाए, लेकिन शायद उनकी सबसे शानदार ‘उपलब्धि’ तब रही जब उन्होंने 1989 की एशेज से पहले इंग्लैंड की फ्लाइट में विक्टोरिया बिटर बीयर की 52 कैन पी ली थीं।

डेविड बून ने बतौर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर 12 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। उन्होंने 1984 से 1996 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने चार बार एशेज जीती और 1987 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य थे। बून ने 107 टेस्ट मैचों में 21 शतकों के साथ 7422 रन और 181 वनडे मैचों में 5 शतकों के साथ 5964 रन बनाए।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड बून ने एक बयान में कहा कि मैं कुछ मिली-जुली भावनाओं के साथ आईसीसी मैच रेफरी की भूमिका से रिटायर हो रहा हूं। लगभग 14 वर्षों तक चले इस सफर का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है। मैं इस अवसर के लिए आभारी हूं, जिसमें चुनौतियां, कई यादगार यादें और इस दौरान बनी दोस्ती शामिल हैं। मैं खेल में मेरी भागीदारी में उनके समर्थन के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।

Show More

Related Articles

Back to top button