अन्यखेल जगतदुनिया जहां
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता पहले फिल्डिंग चुनी………….
Arshad Khan
अहमदाबाद : ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले फिल्डिंग चुनी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर कर पहले बॉलिंग चुनने का फैसला किया है।
पिच ड्राई बल्लेबाजों के लिए मददगार
खबर है की अहमदाबाद की पिच ड्राई है बल्लेबाजों की साथ साथ थोड़ा गेंदबाजो के लिए भी मददगार हो सकती है। अब देखना ये है की भारत ऑस्ट्रेलिया को कितने रन का टारगेट फाइनल में देती है।
वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा रन भारत के विराट कोहली के है उन्होंने 711 रन बनाए है वही साउथ अफ्रीका के डी कॉक 594 रन बना कर दूसरे नंबर पर है
वही गेंदबाजों में मोहम्मद शमी ने 23 विकेट लिए है वही ऑस्ट्रेलिया के एडम जांपा ने इस वर्ल्डकप में 22 विकेट ले कर दूसरे नंबर पर है।