खेल जगत

रोहित शर्मा के सामने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की बड़ी चुनौती

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में फिलहाल भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में रोहित शर्मा एंड कंपनी 68.51 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। इस चक्र में भारत ने फिलहाल तीन सीरीज खेली है और इन तीनों ही सीरीज को अपने नाम किया है। हालांकि टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच ड्रॉ खेला और इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच घर पर गंवाया, जो हो सकता है भारत को आगे चुभे। फिलहाल भारत को इस चक्र में तीन और सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि इसमें से दो सीरीज घर पर है। ऐसे में टीम इंडिया घरेलू कंडीशन का फायदा उठाकर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती है। आईए जानते हैं टीम इंडिया कैसे लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रख सकती है-

अगर पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने 66.67 तो भारत ने 58.80 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में 65 प्रतिशत अंक को एक सेफ पोजिशन माना जा सकता है और कहा जा सकता है कि इतने अंक वाली टीम फाइनल में जगह बना सकती है। फिलहाल भारत के खाते में 68.51 प्रतिशत अंक है, अगर भारत आखिरी सीरीज तक इतने ही अंक बनाए रखता है तो यकीनन टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल खेलेगी।

टीम इंडिया को 19 सितंबर से दो मैच की टेस्ट सीरीज घर पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है और इसके बाद भारत तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। भारत पिछले 12 सालों से घर पर कोई सीरीज नहीं हारा है, वहीं इस दौरान टीम ने सिर्फ चार ही टेस्ट गंवाए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि भारत अपने दबदबे को कायम रखते हुए पांचों टेस्ट में जीत दर्ज कर सकता है। न्यूजीलैंड की चुनौती थोड़ी कठिन हो सकती है, मगर कीवी टीम ने भारत में अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

ऐसे में अगर भारत घर पर अपने पांचों टेस्ट जीतने में सफल रहता है तो उनके खाते में 79.76 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button