खेल जगत

ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 27वां मुकाबला खेला जाना है. यह मैच धर्मशाला में हिमाचल क्रिकेट ग्राउंड में होगा. ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले मुकाबले में नीरदलैंड्स को बड़े अंतर से हराया था और वो इस जीत के बाद इस मुकाबले में आ रही है. दूसरी तरफ न्यूजीलैंड हैं, जिसे अपने आखिरी मुकाबले में भारत से चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वो अपनी जीत की लय को बरकरार रखे और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफिकेशन की उम्मीदों को अपने हाथ में रखे. नहीं न्यूजीलैंड की कोशिश होगी कि वो टूर्नामेंट की अपनी पांचवीं जीत दर्ज करके अपनी स्थिति को मजबूत करें.
धर्मशाला पिच रिपोर्ट (Dharamsala Pitch Report)

धर्मशाला में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. यहां पर हुए बीते मुकाबलों में नई गेंद से पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिली थी. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है पिच धीमी होती जाती है. धर्मशाला की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है.

कैसा रहेगा मौसम (Dharamsala Pitch Report)

धर्मशाला में दिन के समय धूप खिली रहेगी. हालांकि, आंशिक तौर पर बादल छाए रहने की उम्मीद है. मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
ऐसा है रिकॉर्ड (Australia vs New Zealand head to Head Records)

दोनों देश अभी तक कुल 141 बार एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 95 मैचों में जीत दर्ज की है तो न्यूजीलैंड ने 39 मैच जीते हैं. जबकि 7 मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला. बात अगर विश्व कप की करें तो दोनों देश 11 बार विश्व कप में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच अपने नाम किए हैं तो न्यूजीलैंड दो मौकों पर जीतने में सफल रही है.
हालांकि, न्यूजीलैंड के लिए चिंता की बात यह है कि उसने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ वनडे मैच खेले हैं और उसे एक बार भी जीत नहीं मिली है.

Show More

Related Articles

Back to top button