अरशद खान
राजकोट : ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वन डे में भारत को 353 रनो का लक्ष्य दिया था जहा भारत की पूरी टीम 286 रनो पर ऑल आउट हो गई जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 66 रनो से जीत हासिल की
सौराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड राजकोट में खेले जा रहे तीसरे वन डे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जहा ऑस्ट्रेलिया पहले ही ओवर में भारत के गेंदबाजों पर हावी रही जहा वार्नर & मार्श ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े। दूसरे विकेट के लिए मार्श & स्मिथ ने 137 रनो की पार्टनरशिप की ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर ने मात्र 34 गेंदों पर तूफानी 56 रन बनाए जिसमे 4 छक्के वा 6 चौके शामिल है मार्श ने 13 चौके वा 3 छक्के की मदद से 84 बॉल पर 96 रनो की पारी खेली स्मिथ ने 61 बॉल पर 74 रन बनाए मार्नस लाबुशेन ने 58 बॉल पर 72 रनो की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 352 रन बनाए। भारत की तरफ से बुमराह ने 10 ओवर में 81 रन देकर 3 विकेट चटकाए कुलदीप ने 2 वा सिराज & प्रसिद्ध ने 1 – 1 विकेट लिए
वही 353 रनो का पीछा करने उतरी भारत की शुरुवात अच्छी रही भारत ने पहले 10 ओवरों में 70 रन बना लिए थे 74 रनो के निजी स्कोर पर भारत का पहला विकेट वॉशिंगटन सुंदर के रूप में गिरा दूसरे विकेट के लिए रोहित वा कोहली ने 70 रनो की साझेदारी की रोहित के आउट होते ही भारत की पारी लड़खड़ाते होई नजर आई भारत की तरफ से रोहित ने 6 छक्के वा 5 चौके की मदद से सबसे ज्यादा 81 रन बनाए कोहली ने 5 चौके & 1 छक्के की मदद से 56 रन बनाए अय्यर ने 48 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुवे 10 ओवर में 40 रन देकर 4 विकेट चटकाए हेजनवुड ने 2,स्टार्क,कमिंस वा सांघा ने 1 – 1 लिए
वही भारत ने 2 – 1 से सीरीज अपने नाम की मैन ऑफ दि सीरीज शुभमन गिल वा मैन ऑफ दि मैच मैक्सवेल को मिला