हमर छत्तीसगढ़

फर्जी दस्तावेज व हस्ताक्षर कर जमीन हथियाने की कोशिश, मामला दर्ज

करोड़ों रुपए की जमीन को हथियाना चाहते थे सगे भाई

बिलासपुर।  करोड़ों रूपए की जमीन हथियाने सगे भाईयों ने अपने भाई को धोखा दिया। जमीन हड़पने के लिए वृद्ध के भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनाया। वहीं वृद्ध का फर्जी हस्ताक्षर कर आदेश भी पारित करा लिया। डीगे फोरेंसिक कंसल्टेंसी की जांच में सब कुछ सामने आ गया। सिविल लाईन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

27 खोली निवासी शकील मोहम्मद पिता स्व. शाबिर मोहम्मद (65 वर्ष) का चांटापारा में 1500 वर्गफुट में मकान है। वृद्ध का भाई नासिर मोहम्मद खान और शाहिद मोहम्मद खान ने मकान का फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज तैयार कर लिया।

वहीं लोक अदालत में इसे पास भी करा लिया। वहीं फर्जी व्यक्ति के द्वारा आवेदन व हस्ताक्षर कर षड्यंत्र रचकर मकान को अपने नाम कर लिया था। वृद्ध ने मामले की शिकायत की थी। सभी दस्तावेजों की जांच डींगे फोरेंसिक कंसल्टेंसी में कराई गई। जांच के बाद डॉ. एसके डीगे ने अपनी रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट में लिखा था कि वृद्ध ने कभी भी किसी पेपर में हस्ताक्षर नहीं किए थे। दस्तावेज में मौजूद वृद्ध के हस्ताक्षर फर्जी है। नासिर मोहम्मद खान और शाहिद मोहम्मद खान ने अन्य लोगों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कराए। वहीं फर्जी हस्ताक्षर कराकर आदेश पारित कराया। इस रिपोर्ट के आधार पर सिविल लाईन पुलिस ने शाहिद मोहम्मद, नासिर मोहम्मद खान, शहनाज बेगम, शाहिना परवीन, शमीम रहमान और शम्मी नाज खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Show More

Related Articles

Back to top button