इस्लाम विरोधी है बांग्लादेश में हिन्दू एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर हमले: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच।

इस्लाम हिंसा की कतई इजाजत नहीं देता । इस्लाम अमन शान्ति और भाईचारे का मजहब है: महताब खान।
गोरखपुर बांग्लादेश में हिन्दू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध बढ़ती हिंसा ने मानवता और लोकतांत्रिक मूल्यों को गहरा आघात पहुंचाया है । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने इन घटनाओं पर कड़ा रुख अपनाते हुए न्याय की मांग एवं इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए अभियान शुरू किया है।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने स्पष्ट किया है कि अब कही भी अन्याय के खिलाफ चुप्पी नहीं साधी जाएगी।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक एवं संस्थापक वरिष्ठ प्रचारक RSS श्री डॉ इंद्रेश कुमार के आदेशानुसार मुस्लिम राष्ट्रीय मंच बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अन्य अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में 10 से 16 दिसंबर तक मानवाधिकार सप्ताह के रूप में मना कर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
इसी क्रम में आज गोरखपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच गोरक्ष प्रान्त के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन बाबा मुबारक खा शहीद की मजार से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर माननीय महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन दिया।
पूर्वी उत्तर प्रदेश सह संयोजक महताब खान ने बताया कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमला बेहद ही निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है इस्लाम इसकी इजाजत नहीं देता ।कुछ लोग इस्लाम के विरुद्ध जाकर कर हिंसा और जुल्म कर कर इस्लाम को बदनाम कर रहे ।मुस्लिम धर्म गुरुओं एवं उलमा को चाहिए कि ऐसे लोगों पर फतवा लगाए और इनका बायकॉट करे और लोगों को बताए कि इस्लाम अमन शांति भाईचारे का मजहब है।
इसी क्रम में मंच के गोरक्ष प्रान्त संयोजक याक़ूब अली ने कहा कि इस्लाम धर्म अमन शान्ति सद्भाव एवं भाईचारे का मजहब है। इस्लाम धर्म के आखिरी पैगम्बर मोहम्मद अलैहिस्सलाम साहब ने पूरी दुनिया को शांति भाईचारे का संदेश दिया। दुनिया के तमाम मुसलमान आपके बताए हुए रास्ते पर चलते है।
मंच के उलेमा प्रकोष्ठ प्रान्त सह संयोजक कारी जुनेद अहमद ने कहा कि मोहम्मद अलैहिस्सलाम साहब के बताए हुए रास्ते और आपके अखलाक को मुसलमान अगर फॉलो कर ले तो दुनिया उसको सलाम करेगी।
मंच के मदरसा प्रकोष्ठ सहसंयोजक शमीम सिद्दीकी ने कहा कि पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में राजनीतिक अफरा तफरी का माहौल है और अल्पसंख्यक समुदाय का दमन कर उन पर अत्याचार करना बेहद निंदनीय है।
इसी क्रम में मंच के विभाग संयोजक मो वाजिब खान शिबू ने भारत सरकार से मांग की बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा भारत सरकार बांग्लादेश सरकार पर दबाव डालकर मंदिरों एवं अल्पसंख्यक समुदाय पर हमले रुकवाए।
मंच के सन्त कबीर नगर जिला संयोजक इमरान खान ने भारत सरकार से मांग की कि पीड़ितों के लिए राहत कार्य बांग्लादेश में प्रभावित हिंदू परिवारों को मानवीय सहायता प्रदान की जाए।
इस विरोध प्रदर्शन में मंच के कई कार्यकर्ता शामिल हुए।