भाजपा और प्रधानमंत्री पर जमकर बोला हमला, कहा- BJP में 5 पांडव
ग्वालियर. मध्य प्रदेश में चुनावी शोर अपने चरम पर है. प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता ताबड़तोड़ प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज सिंधिया के गढ़ ग्वालियर पहुंचे. जहां खड़गे ने ग्वालियर पूर्व सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा, ‘भाजपा में पांच पांडव हैं- ED, CBI, इनकम टैक्स (IT) और ऊपर से चौहान और मोदी. ये पांडव अलग हैं.’
पहली बार इस इलाके में दौरा कर रहा हूं. हम चुनाव में उतरे हुए हैं, लेकिन हम यह चुनाव सिर्फ वोटों के लिए नहीं, एक बनाने के लिए नहीं देश में एकता रखना चाहते हैं और देश के संविधान को बचाना चाहते हैं. लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं इसलिए हम लोग चुनाव में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि लेकिन ग्वालियर की धरती लड़कों की धरती है. इस एरिया में तो 1857 में एक महान नायक का रानी लक्ष्मीबाई और कई वीरों की शहादत हुई थी, मैं उन्हें नमन करता हूं. ग्वालियर चंबल संभाग पूरी दुनिया में अपनी खुद्दारी आन बान शान के लिए जाना जाता है.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में BJP सरकार…भ्रष्टाचार, अपराध, कुपोषण, बेरोजगारी, दलितों पर अत्याचार, किसानों की घटती आमदनी, बच्चों-महिलाओं के खिलाफ अपराध इन सभी मामलों में नंबर-1 है. कांग्रेस, मध्य प्रदेश की इसी तस्वीर को बदलेगी. BJP 18 साल से मध्य प्रदेश में और 10 साल से केंद्र में हुकूमत कर रही है. फिर भी यहां की समस्याओं को नहीं सुलझा पाई. इसलिए अगर यहां के सभी लोग कांग्रेस के साथ जुड़ जाएंगे, तो BJP की धज्जियां उड़ जाएगी.
खड़गे ने कहा कि सबकी उचित भागीदारी तय करने के लिए कांग्रेस देश में जाति जनगणना चाहती है. इससे पता चलेगा कि किसे क्या मिल रहा है और कौन किस अधिकार से वंचित है. जाति जनगणना के आधार पर लोगों के लिए उचित नीतियां बनाई जा सकेंगी. लेकिन BJP सरकार इस पर ध्यान न देकर सिर्फ कांग्रेस की आलोचना करती है.
खड़गे ने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि ”वे(प्रधानमंत्री) हमेशा कहते हैं, मैं बहुत गरीब हूं यह लोग सहन नहीं कर रहे हैं, मैं एक चायवाला हूं… ऐसा एक गरीब का बेटा हिंदुस्तान की कुर्सी पर बैठा जो लोगों को सहन नहीं हो रहा है, यह उन्होंने (प्रधानमंत्री) ही कहा है. तो फिर यह गरीब जनगणना क्यों नहीं करा रहें? यह गरीब, गरीबों को नहीं देख रहें… वे सिर्फ अडानी, अंबानी को देख रहे हैं… अमीरों की तरफ उनका ध्यान ज़्यादा है गरीब को तो वे देखते भी नहीं हैं.”
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी कोई भी इलेक्शन नहीं छोड़ते हैं. वह इलेक्शन मशीनरी हैं, मूलभूत सुविधाओं की तरफ मोदी जी का कोई ध्यान नहीं है. सिर्फ भूतों की तरफ मोदी जी का ध्यान है, इसलिए हम कह रहे हैं कि किसको क्या मिलना चाहिए. इसके लिए हम लोग जाति जनगणना करेंगे.