हमर छत्तीसगढ़

भिलाई में तलवार-रॉड से हमला, पुलिस की तत्परता से टली बड़ी वारदात

भिलाई । हाउसिंग बोर्ड से लगे आम्रपाली वनांचल सिटी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर दबंगई का नंगा नाच देखने को मिला। उधारी के पैसों को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने तलवार और रॉड से जानलेवा हमला किया, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। हमलावर खुलेआम तलवारें लहराते हुए गाली-गलौज कर रहे थे, जिससे लोग डर के मारे घरों में छिप गए। जामुल पुलिस के समय पर पहुंचने से एक बड़ी घटना टल गई।तलवार और रॉड से हमला, पुलिस ने दबोचाथाना प्रभारी कपिल देव पांडेय को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरंत पेट्रोलिंग टीम को रवाना किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को दौड़ाकर पकड़ा और उनके पास से तलवार और रॉड जब्त कर उन्हें थाने लाया गया। पुलिस ने आरोपियों कृपाल सिंह और जसपाल सिंह पर धारा 109, 296, 351(2) व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।5 हजार की उधारी बना खूनी संघर्ष की वजहघटना झूलेलाल मंदिर के पीछे प्रधानमंत्री आवास नं. 07/03, हाउसिंग बोर्ड, भिलाई की है। यहां रहने वाली एम. तुलसी (50 वर्ष), जो घर में कपड़े सिलने का काम करती हैं, ने नवंबर 2024 में कृपाल सिंह से 5,000 रुपये उधार लिए थे। तय समय के अनुसार, वह अप्रैल में पैसे लौटाने वाली थी, लेकिन 17 मार्च को दोपहर 2 बजे कृपाल सिंह जबरदस्ती उधारी मांगने उसके घर पहुंच गया।गाली-गलौज से तलवारबाजी तक पहुंचा विवादतुलसी ने पैसे लौटाने के लिए अप्रैल तक का वक्त मांगा, लेकिन कृपाल सिंह ने धमकी दी कि “अगर पैसे नहीं दिए तो सारा सामान उठा ले जाऊंगा।” इसी बीच उसका बेटा जसपाल सिंह भी आ गया और गाली-गलौज करने लगा। तुलसी के बेटे अजय ने विरोध किया, तो कृपाल सिंह रॉड लेकर आया और हमला कर दिया।आसपास के लोग बीच-बचाव करने लगे, तो कृपाल और जसपाल अपने घर से तलवार निकाल लाए। कृपाल ने तुलसी पर वार किया, लेकिन वह किनारे हट गई, जिससे तलवार उसकी दाहिनी भुजा के पास लगी। जसपाल ने अजय पर तलवार से हमला किया, जिससे उसे बाएं हाथ की कोहनी और सिर के पीछे गहरी चोटें आईं।पुलिस की तत्परता से हमलावर गिरफ्तारजब आरोपी तलवारें लहराते हुए पूरे मोहल्ले को धमका रहे थे, तभी जामुल पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। घायल तुलसी और अजय को सुपेला लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया।थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने कहा, “इस तरह की दहशत फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।” पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button