हमर छत्तीसगढ़
लोकसभा निर्वाचन को लेकर पत्रकारों में उत्साह का माहौल
बीजापुर । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 19 अप्रैल को प्रथम चरण के मतदान में बीजापुर जिले के पत्रकारों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। मतदान करने के पश्चात मतदान केन्द्र के सेल्फी जोन में फोटोशूट करा कर अपना फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रत्येक वोट के महत्व के संदेश को जनमानस तक पहुंचाया जिसमें महिला पत्रकार पुष्पा रोकड़े, कमलेश्वर सिंह पैकरा, सिरोज विश्वकर्मा, सुनील मर्सकोले सहित विभिन्न पत्रकारों ने मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।