विधानसभा बजट सत्र 5 फरवरी से, अधिसूचना जारी, 1 मार्च तक चलेगा सत्र, होगी 20 बैठकें
रायपुर । विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र 5 फरवरी से शुरू होगा जो 1 मार्च तक चलेगा। इस दौरान सदन की 20 बैठकें होगीं। सत्र के दौरान प्रदेश की विष्णुदेव साय सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी।
वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट इस बार फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले सप्ताह में पेश हो सकता है। वित्त विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। विभागों के बजट पर सचिव स्तर की चर्चा 8 और 9 जनवरी को होगी। इसके बाद मंत्री स्तर की चर्चा होगी। वित्त विभाग का प्रयास इस महीने के अंत तक बजट को फाइनल कर लेने का है।
बजट जल्द पेश किए जाने की संभावना लोकसभा चुनाव को देखते हुए व्यक्त की जा रही है। बता दें कि इस वर्ष अप्रैल-मई में लोकसभा का चुनाव होना है। चुनाव कार्यकमों की घोषणा मार्च में हो सकती है। अफसरों के अनुसार इस बार चुनाव समय से पहले कराए जाने की संभावना दिख रही है। ऐसे में चुनाव कार्यक्रम फरवरी के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। इसी वजह से राज्य के बजट को लेकर थोड़ी जल्दबाजी की जा रही है। चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा के बाद बजट पेश करना सरकार के लिए कठिन हो जाएगा।