बोलेरो से रौंदकर ASI की हत्या
मध्यप्रदेश। छिंदवाड़ा में बदमाश ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) पर बोलेरो चढ़ा दी। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। बदमाश पेट्रोल पंप से बिना पैसे दिए भाग रहा था। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उस पर बोलेरो चढ़ा दी।
ASI नरेश शर्मा को डायल-100 के जरिए सूचना मिली थी कि बोलेरो ड्राइवर परासिया में न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग रहा है। पंप पर भी उसने किसी को चोट पहुंचाई है। जिसके बाद थाने के सामने ASI चेकपॉइंट लगाकर बोलेरो को रोकने के लिए खड़े हो गए। चेकपॉइंट देखते ही आरोपी ड्राइवर ने बोलेरो की स्पीड बढ़ा दी और ASI को रौंदते हुए भाग निकला। बाद में पुलिस ने उसे 60 किलोमीटर दूर से पकड़ा। गंभीर हालत में ASI को जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
आरोपी ड्राइवर लोकजीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर गाडरवारा (नरसिंहपुर) का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक ड्राइवर नशे की हालत में था।