सियासी गलियारा
अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
जयपुर । राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. पूर्व सीएम ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी साझा की है।
अशोक गहलोत ने बताया है कि वह पिछले कुछ दिनों से लगातार अस्वस्थ महसूस कर रहे थे जिसके बाद डॉक्टरी सलाह को मानते हुए उन्होंने कोविड-19 और स्वाइन फ्लू की जांच कराई थी जिसमें वह संक्रमित पाए गए हैं।
पूर्व सीएम ने कहा है कि वह अगले 7 दिनों तक किसी से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। अशोक गहलोत ने इस बदलते मौसम में लोगों को अपने ध्यान रखने की भी सलाह देते हुए कहा है कि आप सब स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कार्य करें।
बता दें की सीएम गहलोत फिलहाल अपने आवास जोधपुर स्थित अपने निवास में ही हैं और वहां चिकित्सकों द्वारा दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं।