सियासी गलियारा

कांग्रेस सरकार बनते ही कन्या विवाह की सहायता राशि 1 लाख 1 हजार रू. दी जायेगी: कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक महीने बाद प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस सरकार बनते ही गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रू. और धान का समर्थन मूल्य 2500 रू. प्रति क्विंटल कर दिया जायेगा। बाद में इसे बढ़ाकर 3000 रू क्विंटल तक किया जायेगा। इसके अलावा प्रदेश में 2 लाख सरकारी नौंकरियों पर भर्ती की जायेगी और बैकलॉग के पद भरे जायेंगें।

प्रदेश की बेटियों के विवाह के लिए कन्या विवाह सहायता राशि बढ़ाकर 1 लाख 1000 रू. दी जायेगी। प्रदेश के नौजवानों के सपने साकार करने के लिए मध्यप्रदेश की अपनी आईपीएल टीम बनाने की पहल की जायेगी। स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के साथ पूरी तरह मुफ्त करने का काम किया जायेगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा के ब्लाक शाहपुर में जनसभा को संबोधित करते हुये उक्त बातें कहीं।

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से उम्मीदवार राहुल मेरे प्रतिनिधि के रूप में आप सब के बीच में है, मुझे आप सभी के बीच में आकर बहुत खुशी है क्योंकि आप सभी मेरे पड़ोसी जिले से हैं। लेकिन जब मैं पूरे प्रदेश की बात करता हूं तो मुझे दुख भी होता है कि सत्ता के नशे में भाजपा के लोगों ने आज प्रदेश की क्या तस्वीर बना दी है। कैसे प्रदेश में हर व्यवस्था चौपट हो चुकी है।

कमलनाथ ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की तस्वीर आपके सामने है, आज प्रदेश में चौपट कृषि व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट स्वास्थ्य व्यवस्था, चौपट उद्योग धंधे, चौपट अर्थव्यवस्था और चौपट सुरक्षा व्यवस्था है। आज पूरे देश में सबसे ज्यादा आदिवासियों पर अत्याचार मध्य प्रदेश में हो रहे हैं। मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। मंच से जो युवा साथी दिख रहे हैं और मुझे इन युवाओं को देखकर बड़ी चिंता होती है क्योंकि यही युवा मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेंगे, लेकिन अगर इन सभी युवाओं का भविष्य ही अंधकार में रहा तो किस तरह से मध्य प्रदेश के भविष्य का निर्माण होगा। कृषि क्षेत्र से जुड़े हुए युवाओं के लिए मैं चिंतित रहता हूं, क्योंकि मुझे पता है कि जब कृषि क्षेत्र में इन्हें मुनाफा होगा तभी यह अच्छे कपड़े पहन पाएंगे, अच्छी शिक्षा ले पाएंगे, अच्छा खान-पान और अच्छा जीवन जी पाएंगे। लेकिन आज प्रदेश में कृषि क्षेत्र की क्या स्थिति है। किसानों के साथ अन्याय हो रहा है, किसान आज अपने बीज और खाद के लिए भटक रहा है।

मैं आपको बताना चाहता हूं कि 17 नवंबर को प्रदेश में चुनाव है, लेकिन ध्यान देने की बात यह है कि यह कैसा चुनाव है? यह चुनाव केवल किसी एक उम्मीदवार या पार्टी का चुनाव नहीं है यह पूरे मध्य प्रदेश और बैतूल जिले के भविष्य को तय करने वाला चुनाव है। इसलिए मैं आपको बताना चाहता हूं कि 17 तारीख को जो आप बटन दबाएंगे वह बटन केवल एक मशीन का बटन नहीं होगा वह बटन मध्य प्रदेश के भविष्य का बटन है। मुझे पूरा विश्वास है कि यहां के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल के लिए आप यह बटन दबाएंगे।

कमलनाथ ने कहा कि 2018 में हमारी सरकार आई थी, जो कि 15 महीने रही और हमने अपनी नीति और नियत का परिचय दिया था, जिसमें हमने एक नई शुरुआत की थी। हमने बैतूल जिले में 85000 किसानों का पहली किस्त में कर्ज माफ किया था। आपको खाद और बीच के लिए न भटकना पड़े इसके लिए हम लगातार काम कर रहे थे, हमने 100 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया था, 1000 गौशाला बनाने का काम किया था, गरीब कल्याण के लिए पेंशन बढ़ाने का काम किया था और आज मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि यह सब करके क्या मैं कोई गलती की थी? लेकिन भारतीय जनता पार्टी को मेरे यह काम रास नहीं आए और खरीद-फरोख्त करके सरकार को गिराने का काम किया। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की पूरी तस्वीर आपके सामने साफ है, भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं है। आप या तो भ्रष्टाचार के शिकार है या गवाह है। आज प्रदेश में ‘पैसे दो और काम लो’ व्यवस्था बन चुकी है। आज प्रदेश में 50 एकड़ जमीन अगर आपके पास है तो आप पैसा देकर अपना नाम गरीबी रेखा के नीचे लिखवा सकते है।

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह ने अपनी सरकार का रेट फिक्स कर रखा है 50 प्रतिशत कमीशन दो और काम ले जाओ। शिवराज सिंह चौहान ने 18 सालों में प्रदेश को महंगाई दी, बेरोजगारी दी, माफिया राज दिया है और घर घर तक शराब देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश की तरक्की पर, मध्य प्रदेश के भविष्य पर ताला लगा के रखा हुआ है। किसानों की आमदनी पर ताला लगा रखा है, युवाओं के रोजगार पर ताला लगा रखा है, स्कूल के बच्चों की यूनिफार्म और किताबों पर भी ताला लगा रखा है।

कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी भाइयों के लिए पेसा कानून लाने का काम किया और शिवराज सिंह चौहान ने 18 साल बाद उसे लागू किया। हमने पैसा कानून में ऐसे नियम बनाए थे कि आदिवासियों का जीवन सुरक्षित हो लेकिन इन्होंने इस कानून में भी घोटाला करना शुरू कर दिया है। मैं इस मंच के माध्यम से आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार आएगी तो हम कानून को लागू करने का काम करेंगे और आदिवासियों के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए भी काम करेंगे। हमारी सरकार बनते ही हम रोजगार के लिए, किसानों के हित के लिए काम करेंगे।

कमलनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार के अत्याचार का समय अब समाप्त होने वाला है। शिवराज सिंह चौहान को किसानों की खराब फसल नहीं दिखती और पूरे प्रदेश में घूम-घूम कर बेवजह की घोषणाएं करते रहते हैं। शिवराज सिंह ने 22000 घोषणाएं की हैं जो कि पूरी तरह से झूठी साबित हो चुकी है। आज ज़ब उन्हें अपनी सरकार जाती हुई दिख रही है तो इन्हें बहनें याद आने लगी, इन्हें कर्मचारी याद आने लगे। यह चाहते है कि किसी भी तरह का प्रलोभन देकर गुमराह करके जनता को बेबकूफ बनाया जाए, इसलिए ये लगातार घोषणा करते जा रहे हैं।

कमलनाथ ने कहा कि बैतूल के पुनर्वास क्षेत्र में आदिवासियों और बंगाली समुदाय के लोगों के लिए पट्टे देने का काम हम करेंगे, हमारा लक्ष्य है कि हम किसानों को मजबूती दें और उनके लिए प्राथमिकता से काम करें।

कमलनाथ ने कहा कि अंत में बस मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि आप प्रदेश की तस्वीर सामने रख लीजिएगा और केवल सच्चाई का साथ दीजिएगा मुझे पूरा विश्वास है कि आप सच्चाई का साथ देंगे और 17 तारीख को होने वाले मतदान में कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाने का काम करेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button