भारत

अरविंद केजरीवाल ने ED कस्टडी में दिया नया निर्देश, सौरभ भारद्वाज बोले- दिल्लीवासियों को लेकर CM चिंतित…!

नई दिल्‍ली : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में रहते से एक और निर्देश दिया है. केजरीवाल ने इस बार स्वास्थ विभाग को लेकर निर्देश दिया है. दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर बताया कि आज केजरीवाल जी हिरासत में हैं, तो भी दिल्ली के लोगों के स्वास्थ को लेकर चिंतित हैं. इससे पहले जल मंत्री आतिशी ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केजरीवाल ने शनिवार को ईडी की हिरासत से उन्हें पानी और सीवरेज से संबंधित सार्वजनिक मुद्दों को हल करने के लिए ‘अपने निर्देशों’ के साथ एक दस्तावेज भेजा था.
ED की कस्‍टडी से केजरीवाल का दूसरा निर्देश…
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने उन्‍हें डायरेक्शन भेजी हैं. कुछ अस्पतालों में मुफ्त ब्लड टेस्ट, सैंपल उपलब्ध नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल को लगता है कि उनके जेल में जाने के कारण लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए. मिडिल क्लास आदमी अस्पताल जाए तो दवाइयां खरीद सकता है, लेकिन गरीब के लिए ऐसा नहीं है, वो सरकार के लिए आश्रित हैं. कई मरीज़ जिंदगी भर के लिए दवाइयों पर निर्भर हैं. जैसे- डायबटीज़, शुगर के मरीज।… इन टेस्ट के लिए वो हमारे मोहल्ला क्लिनिक पर निर्भर हैं. मुझे आदेश दिया है कि इसके ऊपर जल्द से जल्द कदम उठाए जाएं. सभी अस्पतालों में दवाइयों, टेस्ट मुफ्त मिलें और उनकी उपलब्धता कम ना हो. उनका निर्देश हमारे लिए भगवान के आदेश की तरह है. हम सब लोग उनके सिपाही हैं. उनके लिए चौबीस घंटे काम करेंगे.

ये था केजरीवाल का पहला निर्देश
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली की मंत्री आतिशी के उस बयान का संज्ञान लिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पानी और सीवरेज से संबंधित जन कल्याण कार्य शुरू करने के लिए एजेंसी की हिरासत से उन्हें निर्देश भेजे हैं, आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आने वाले गर्मी के महीनों से पहले जल आपूर्ति को मजबूत करने के लिए उन क्षेत्रों में पानी के पर्याप्त टैंकर भेजने का भी निर्देश दिया जहां पानी की कमी है.

अदालत ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजते हुए उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और निजी सहायक बिभव कुमार को हर दिन शाम छह से सात बजे के बीच आधे घंटे के लिए मिलने की अनुमति दी थी. इस अवधि का शेष आधे घंटे का समय केजरीवाल के वकीलों को उनसे मिलने के लिए दिया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button