मनोरंजन

निकाह के बाद पहली बार डिनर डेट पर निकले Arbaaz और Shura, लेकिन इस बात को लेकर ट्रोल हो गई एक्टर की नयी दुल्हन 

अरबाज और शूरा खान ने 24 दिसंबर को शादी की बात कबूल की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। शादी के बाद दोनों ने लिप-लॉक भी किया। खुशहाल शादीशुदा जोड़ा अपनी शादी का आनंद ले रहा है। इसी बीच बीती रात दोनों को पहली बार डिनर डेट पर स्पॉट किया गया। दोनों कैजुअल गेटअप में नजर आए। लेकिन अब शूरा खान को उनके गेटअप को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

नवविवाहित जोड़े को बांद्रा के एक रेस्तरां के बाहर देखा गया। इस दौरान अरबाज ने नीली जींस और सफेद शर्ट पहनी थी, जबकि शूरा ब्लैक क्रॉप टॉप, ट्रैक जैकेट और डेनिम शॉर्ट्स में नजर आईं। जैसे ही पैपराजी ने दोनों की तस्वीरें लेने की कोशिश की तो शूरा शर्माने लगीं और कार में बैठ गईं. दोनों जल्दबाजी में नजर आए और कार में बैठने के बाद शूरा अपनी हीरे की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आईं।

हालाँकि, शूरा को शॉर्ट डेनिम शॉर्ट्स पहनना मुश्किल लगता था। सोशल मीडिया पर लोगों ने शूरा को इसके लिए जमकर ट्रोल किया है। सोशल मीडिया पर एक शख्स ने लिखा, ‘शादी के पहले दिन वह हिजाब में नजर आईं और शादी के बाद वह अपनी खुली टांगें दिखा रही हैं।’ वहीं एक अन्य शख्स ने कहा, ‘कहां गया हिजाब, ये सिर्फ हिजाब का मजाक उड़ाने के लिए ड्रामा कर रहे हैं।’ इसके अलावा लोगों ने अरबाज की दूसरी शादी को लेकर भी जमकर कमेंट किए।शादी के बाद से लगातार दोनों की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया था जिसमें अरबाज खान शूरा के लिए गाना गाते नजर आ रहे थे. उन्होंने तेरे मस्त मस्त दो नैन गाकर शूरा को चौंका दिया। जिसके बाद वह काफी खुश हो गईं. दोनों ने अपनी शादी में जमकर डांस भी किया। इस दौरान सलमान खान डांस और मस्ती करते भी नजर आए।

Show More

Related Articles

Back to top button