भारतहमर छत्तीसगढ़
कई राज्यों के आकांक्षी जिलों में 4-जी मोबाइल सेवाओं की मंजूरी
दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, झारखंड और ओडिशा के आकांक्षी जिलों के 7287 कवर किए गए गांवों में 4,779 मोबाइल टावरों की स्थापना करके 4 जी मोबाइल सेवाएं प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी है।
इस परियोजना का उद्देश्य चरणबद्ध तरीके से ऐसे सभी गांवों में मोबाइल कवरेज प्रदान करना है। 31.10.2024 तक 3,352 गांवों को कवर करते हुए 2,177 मोबाइल टावर चालू किए जा चुके हैं।
ओडिशा के कोरापुट और रायगढ़ जिले में इस योजना के तहत 31.10.2024 तक मोबाइल कवरेज के लिए योजनाबद्ध गांवों की सूची https://dot.gov.in/circular-and-notifications/3294 पर उपलब्ध है ।
यह जानकारी संचार राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।