हमर छत्तीसगढ़

लाइवलीहुड कॉलेज में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण देने इच्छुक प्रशिक्षकों से 30 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही .  जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी आईटीआई गौरेला में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कौशल विकास योजनाओं-प्रधानमंत्री कौशल विकास, मुख्यमंत्री कौशल विकास, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं आजीविका विकास कार्यक्रमों के तहत प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। इन योजनाओं के तहत 6 विभिन्न व्यवसायों-डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, कटिंग एण्ड टेलरिंग, जनरल मेंसन-प्लंबरिंग और कारपेंटर व्यवसाय में प्रशिक्षण देने के लिए इच्छुक प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण (टीओटी) उम्मीदवारों से 30 नवम्बर 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक संबंधित कोर्स के लिए अपना बायोडाटा एवं सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी, शासकीय आईटीआई हॉस्टल, पोस्ट गुरूकुल, ग्राम सेमरा गौरेला, पिन कोड 495113 के पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से या संस्था में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button