जवाहर उत्कर्ष योजना अंतर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास ने जानकारी दी है कि पंडित जवाहर लाल नेहरू उत्कर्ष योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रवेश हेतु जिला स्तर पर चयन परीक्षा आयोजित कर चयन किया जाएगा। योजनांतर्गत वर्ष 2024-25 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार निर्धारित की गई हैं। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा जिला स्तर पर 10 मार्च दिन रविवार को समय दोपहर 12 से 2 बजे तक लिखित परीक्षा आयोजित किया जाएगा।
जिले के मूल निवासी छात्र-छात्राओं से आवेदन 25 जनवरी 2024 तक आमंत्रित किया गया है। सक्षम प्राधिकारी के हस्ताक्षर से जारी निवास प्रमाण-पत्र के आधार पर ही मान्य होगा। अन्य जिले के निवासी का आवेदन पत्र नहीं लिया जाएगा। जिले के सभी आश्रम छात्रावास अधीक्षक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र भरवाकर खण्ड शिक्षा कार्यालय के माध्यम से 7 फरवरी 2024 तक कार्यालय आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर में प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैं।