हमर छत्तीसगढ़

फिशरीज इंस्पेक्टर के 70 पदों के लिए आवेदन प्रकिया शुरू, व्यापम ने जारी किया नोटिफिकेशन

रायपुर। छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग ने मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों के लिए व्यापम ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की वेबसाइट पर अभ्यर्थी 1 फरवरी से 22 फरवरी तक आवेदन कर सकेगें। भरे हुए आवेदनों में त्रुटि सुधारने की तारीख 23 से 25 फरवरी निर्धारित की गई है।परीक्षा में हिस्सा लेने वाले स्थानीय निवासियों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। मत्स्य निरीक्षक के 70 पदों में अनारक्षित वर्ग के 29, अनुसूचित जाति के 8, अनुसूचित जनजाति के 23, अन्य पिछड़ा वर्ग के 10 पद शामिल हैं।शैक्षणिक योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BFSC पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान में ग्रेजुएट और केंद्र या राज्य सरकार द्वारा किसी संस्थान से अंतर्देशीय मत्स्य उद्योग पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त।इस आयु के लोग परीक्षा में कर सकते हैं आवेदन1 जनवरी 2024 को 20 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं । अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष । आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट मानदंडों के अनुसार मिलेगा।ऐसे कर सकते हैं आवेदनछत्तीसगढ़ फिशरीज इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ऑफिशल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in में जाना होगा। आवेदक को पहले अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक बार प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करने के बाद आवेदक को बार-बार व्यक्तिगत जानकारी नहीं भरनी होगी। शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों की जानकारी भरने के बाद सभी की जांच कर सबमिट बटन को क्लिक करें।वेतन/अन्यमत्स्य निरीक्षक के पदों के लिए वेतनमान 28700 रुपए (लेवल -7) होगा। महिला कैंडिडेट के लिए कुल 19 पद आरक्षित किए गए हैं वही दिव्यांग कोटे के लिए 5 पद आरक्षित है।

Show More

Related Articles

Back to top button