कांग्रेस का एक और किला ढहा, इस नपं अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास पारित
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने का असर बेमेतरा जिले में दिखना शुरू हो गया है, कांग्रेस की बहुमत वाली नवागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में बुधवार को एसडीएम नवागढ़ भूपेंद्र जोशी ने प्रक्रिया पूर्ण की, 15 पार्षदों में 14 की उपस्थिति रही।
मतदान के बाद अध्यक्ष के पक्ष में दो विरोध में 12 मत पड़े, जिससे घोष की कुर्सी चली गई। मुख्य चुनाव में कांग्रेस के 8, भाजपा के 6 एवं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी, तत्कालीन विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की अगुवाई में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष दोनों में कांग्रेस का कब्जा था।
बता दें कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज की, तो कांग्रेस ने विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे की जगह मंत्री रुद्र गुरु को प्रत्याशी बनाया, इसके बाद कांग्रेस में लगातार टूट जारी है। नवागढ़ नगर पंचायत के परिणाम से भाजपा खेमा उत्साहित हैं।