शिक्षा की दुनियाहमर छत्तीसगढ़
कमलादेवी संगीत महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव 11 जनवरी को
रायपुर। भातखंडे ललितकला शिक्षा समिति द्वारा संचालित कमलादेवी संगीत महाविद्यालय(गुरुकुल काम्पलेक्स) में वार्षिकोत्सव -2024 का आयोजन 11 जनवरी को किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा,अध्यक्षता
भातखंडे ललितकला शिक्षा समिति के अध्यक्ष तरल मोदी व विशेष अतिथि होंगे भातखंडे ललितकला शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अजय तिवारी। कार्यक्रम शाम 5 बजे रंगमंदिर गांधी चौक में आयोजित है। दूसरे दिन 12 सितंबर को स्टूडेंट डे मनाया जायेगा जिसमें विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे।