भारत

4 मई को होगी घोषणा : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों का डोंबिवली में बनेगा स्मारक

मुंबई: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी, इनमें से 6 पर्यटक महाराष्ट्र के थे। इस आतंकवादी हमले की देशभर में निंदा की जा रही है और आरोपियों को ढूंढकर कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में महाराष्ट्र के डोंबिवली से घूमने गए तीन बेटे भी शहीद हो गए। डोंबिवली के अतुल मोने, संजय लेले, हेमंत जोशी की पहलगाम हमले में मारे गए।

उनकी मौत के बाद डोंबिवली में शोक की लहर दौड़ गई। इस घटना के बाद डोंबिलवी के लोगों ने इन तीनों शहीदों का स्मारक बनाने का निर्णय लिया है। डोंबिवली पश्चिम के स्कूल मैदान में इन तीनों अतुल मोने, संजय लेले, हेमंत जोशी का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बारे में कल्याण डोंबिवली नगर निगम के सिटी इंजीनियर ने जानकारी दी और बताया कि 4 मई को इस स्मारक की घोषणा की जाएगी।

डोंबिवली में इन तीन शहीदों के लिए स्मारक बनाए जाने के लिए विधायक रवींद्र चव्हाण ने कल्याण डोंबिवली नगर निगम को पत्र लिखकर कश्मीर में मारे गए तीन लोगों के लिए एक स्मारक बनाने की मांग की है। कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने तुरंत एक प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी प्रक्रिया में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि प्रस्ताव को 4 मई तक मंजूरी मिल जाएगी और इसकी आधिकारिक घोषणा की जाएगी, सिटी इंजीनियर ने जानकारी दी है।

पहलगाम आतंकी हमले में डोंबिवली के संजय लेले, हेमंत जोशी और अतुल मोने को उनके परिवार की आंखों के सामने गोली मार दी। इस घटना के बाद डोंबिवली के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। इन तीनों के परिवारों और दोस्तों ने सरकार से इस हत्या का बदला लेने की मांग की हैं। इन तीनों परिवारों के दोस्तों ने कड़े शब्दों में कहा है कि अगर उन्हें बंदूक देंगे तो हम उन्हें गोली मार देंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button