दिल्ली में होगी घोषणा छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के लिए, डा. चरणदास महंत के नाम पर सभी ने एक स्वर में सहमति जताई
रायपुर । छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगभग सहमति बन चुकी है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत नेता प्रतिपक्ष हो सकते हैं। विधानसभा चुनाव में हार के बाद बुधवार को कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कोषाध्यक्ष अजय माकन और प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कांग्रेस के विधायकों के साथ विस्तारपूर्वक समीक्षा की। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव सहित अन्य नेता मौजूद थे। नेता-प्रतिपक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए बैठक में विधायकों से रायशुमारी की गई। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
मीडिया से चर्चा के दौरान माकन ने कहा विधायक दल के सभी नेताओं ने एक साथ यह सहमति जताई कि हाईकमान का निर्णय स्वीकार होगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे नेता प्रतिपक्ष का निर्णय लेंगे। हमने सभी विधायक से अलग से एक-एक करके बात की है। पूरी रिपोर्ट हाइकमान को भेजी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक बैठक में नेता प्रतिपक्ष के लिए डा. चरणदास महंत के नाम पर सभी ने एक स्वर में सहमति जताई है। नेता प्रतिपक्ष के अलावा उपनेता प्रतिपक्ष के लिए आदिवासी चेहरे को सामने लाया जा सकता है। विधायक दल की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत रविंद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, शिव डहरिया, जय सिंह अग्रवाल, अनिला भेंड़िया आदि नेता शामिल हुए।