मनोरंजन

अंकिता लोखंडे और विकी जैन की पर्सनल लाइफ अब नैशनल टेलीविजन पर सबके सामने…

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विकी जैन के झगड़े दर्शकों के लिए नए नहीं हैं। अभी तक लोग कमेंट्स करते थे कि दोनों के बीच तलाक हो जाएगा। रीसेंट एपिसोड में अंकिता लोखंडे ने भी गुस्से में ऐसा बोल दिया। विकी शो में कई बार अपनी शादीशुदा जिंदगी पर मजाक बना चुके हैं। रीसेंट एपिसोड में उन्होंने आयशा से कुछ ऐसा कहा कि अंकिता भड़क गईं। इससे पहले विकी ने खानजादी के कुकिंग की तारीफ और अंकिता पर ताना कसा था तब अंकिता रोई थीं।

शो में विकी-अंकिता के जैन की एंट्री के बाद दर्शक कमेंट्स कर रहे थे कि दोनों ने साथ आकर गलत किया। अब धीरे-धीरे हर किसी को लगने लगा है कि अंकिता लोखंडे और उनके पति के बीच सबकुछ ठीक नहीं। बिग बॉस 17 में हाल ही में आयशा खान की एंट्री हुई। आयशा ने विकी से शादीशुदा लोगों की बात की। इस पर विकी बोले, शादीशुदा आदमी कभी नहीं बता सकता कि वह कितनी परेशानी झेलता है। आयशा ने कहा कि वह कभी शादी नहीं करना चाहतीं। सिर्फ अपने पिता की वजह से शादी करना चाहती हैं।

विकी ने कहा, मैं कभी नहीं बता सकता कि कैसा फील करता हूं। मर्द खासकर इससे गुजरता है। अंकिता विकी की बात से चिढ़ जाती हैं और बोलती हैं, अगर इतनी ही दिक्कत है तो मेरे साथ क्यों हो। तलाक ले लेते हैं। मैं तुम्हारे साथ घर नहीं जाना चाहती।  इतना ही नहीं अंकिता ने आयशा से अपना दुखड़ा रोया। वह बोलीं, विकी मुझसे प्यार तो करता है लेकिन जो मैं चाहती हूं वो नहीं दे रहा। कई बार मुझे लगता है कि कंट्रोल कर रहा है औऱ हावी हो रहा है। अंकिता ने कहा कि जब भी वह किसी मेल कंटेस्टेंट से झगड़ती हैं, वह रोक देता है। 

Show More

Related Articles

Back to top button