आज होगा Anil Kapoor की मां Nirmal Kapoor का अंतिम संस्कार

डायरेक्टर बोनी कपूर , एक्टर अनिल कपूर और एक्टर संजय कपूर की मां निर्मल कपूर का शुक्रवार को निधन हो गया है. निर्मल कपूर उर्फ सुचित्रा कपूर ने आज 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका निधन हुआ है. आज शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि निर्मल कपूर काफी समय से बीमार चल रही थीं. 3 मई यानी आज मुंबई के विले पार्ले श्माशन घाट, पवन हंस में 11:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल कपूर की मां पिछले 1 हफ्ते से बीमार चल रहीं थीं और उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनके निधन की खबर से न सिर्फ पूरे कपूर खानदान में बल्कि पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि निर्मल कपूर ने बॉलीवुड के लेजेंडरी प्रोड्यूसर सुरिंदर कपूर से साल 1955 में शादी किया था. सुरिंदर कपूर ने अपने करियर में ‘मिलेंगे मिलेंगे’, ‘लोफर’, ‘पोंगा पंडित’, ‘एक श्रीमान एक श्रीमती’ समेत कई फिल्मों को प्रोड्यूसर किया था. सितंबर 2011 में उनका निधन हुआ था. निर्मल कपूर के तीन बेटे अनिल कपूर, संजय कपूर और बोनी कपूर हैं. ये तीनों ही बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं. पिछले साल ही सितंबर में कपूर फैमिली ने निर्मल कपूर का 90वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.