पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा के साथ तोड़ फोड़ आक्रोशित युवाओं ने किया थाने का घेराव
रायपुर। रायपुर में गणेश चतुर्थी से एक दिन पहले शुक्रवार की रात में लाखेनगर में सार्वजनिक गणेशोत्सव पंडाल में रखी गणेश प्रतिमा को तोडने की घटना पर आक्रोशित युवाओं ने देर रात आजाद चौक थाने का घेराव कर दिया। प्रदर्शनकारियों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने फौरन आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार घटना लाखे नगर के पास सार्वजनिक गणेशोत्सव पंडाल में गणेश चतुर्थी से एक दिन पूर्व रात की है जहां रखी गई गणेश प्रतिमा के निचल हिस्से को एक युवक ने तोड़ दिया। जब समिति के सदस्यों ने ऐसा करने से मना किया तो युवक उनके साथ बतमीजी से पेश आया और अपशब्द कहने लगा। कुछ देर हंगामा करने के बाद वह वहां से फरार हो गया। इसके बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग आजाद चौक थाने पहुंचकर थाने का घेराव किया।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पश्चिम दौलत राम पोर्ते, एएसपी अनुराग झा, सीएसपी अमन झा समेत 4 थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इलाके में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाने में अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया। फरार आरोपी को पकडऩे के लिए टीम रवाना किया गया। वहीं एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना को स्थानीय पार्षद ने दुर्भाग्यपूर्ण बताते कहा कि आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा। आरोपी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं मामले को लेकर एएसपी पश्चिम दौलत राम पोर्ते ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की किये जाने का आश्वासन दिया। पूरे मामले की जांच चल रही है फिलहाल कुछ संदिग्धों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।