मनोरंजन

Ananya Panday ने मालदीव में मनाया अपना Birthday, कलरफुल मैक्सी ड्रेस में सेक्सी दिखी एक्ट्रेस …

एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने अपना जन्मदिन बड़े ही खास तरीके से मनाया है. अनन्या अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंची थी. यहां एक रिसॉर्ट में अनन्या पांडे कलरफुल मैक्सी ड्रेस में नजर आईं और शानदार खाने को एंजॉय करती दिखीं. इस सेलिब्रेशन से जुड़ी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने शेयर किया हैं.

बर्थडे की तस्वीरों को शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, ’25!!! (चेहरे पर आंसू रोकते हुए इमोजी) बहुत सारा ग्रैटिट्यूड, शानदार खाना और सनशाइन, धन्यवाद, धन्यवाद, अच्छी वाइब्स और ढ़ेर सारे प्यार के के लिए सभी का धन्यवाद (पार्टी करते चेहरे वाले इमोजी) मैंने अपने बर्थडे से एक दिन पहले तीन इंद्रधनुष देखे और मुझे ऐसा लगा जैसे यह एक संकेत है’.

Ananya Panday के कुछ फैन्स ने उनकी पोस्ट पर कमेंट करते हुए आदित्य रॉय कपूर का नाम लिखकर उन्हें चिढ़ाया. एक फैन ने लिखा, ‘इसका श्रेय नाइट मैनेजर को जाता है’,  एक अन्य फैन ने लिखा, ‘आदित्य रॉय कपूर कैमरा मैन हैं’. आपको बता दें कि आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे बॉलीवुड के रूमर्ड कपल हैं.

बात करें करियर फ्रंट की तो Ananya Panday को आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ देखा गया था.  अनन्या की अपकमिंग फिल्मों में खो गए हम कहां, कॉल मी बा वेब शो और दो अनाम फिल्में शामिल हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button