हमर छत्तीसगढ़

समर कैंप में बच्चे दिखा रहे अपनी प्रतिभाओं का जौहर

अनुपपुर । कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में जिले के जनपद पंचायत जैतहरी में समर कैंप के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र अपने प्रतिभाओं का जौहर दिखा रहे हैं। समर कैंप में वॉलीबॉल खेल एवं ड्राइंग चित्रकला, नृत्य गीतयोग, संगीत, लोकनृत्य, कला और शिल्पकला, पेंटिंग, मूर्तिकला, रंगोली, और खेल ( कबड्डी, खो – खो, कुर्सी दौर) आदि विविध विधाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है समर कैंप में स्थानीय युवा उत्साह के साथ सहभागिता कर रहे हैं समर कैंप के आयोजन मे विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को साहसिक, सामाजिक, और शैक्षिक रूप से सशक्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं समर कैंप के माध्यम से, बच्चों को विभिन्न कलाओं और खेलों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो उनके सामाजिक और शैक्षिक विकास को बढ़ावा देगा। समर कैंप में बच्चों के रचनात्मक और शैक्षिक विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षकों द्वारा अभ्यास कार्यक्रमों मे बल दिया गया । खेल एवं युवा कल्याण विभाग के जैतहरी विकासखंड समन्वयक दिनेश सिंह चंदेल, हेतराम राठौर सहित पीटीआई के द्वारा उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया जा रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button