भारत

बसन्त पंचमी पर अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू

महाकुंभनगर, महाकुंभ के तीसरे ‘अमृत स्नान” बसंत पंचमी के अवसर पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अखाड़ों के साधु संतों के स्नान का क्रम सोमवार सुबह शुरु हो गया। सन्यासी अखाड़ों में सबसे पहले श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा ने भोर पांच बजे त्रिवेणी में डुबकी लगायी जिसके बाद श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद ने स्नान किया। सुबह सात बजे के करीब श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा संगम में स्नान कर रहा था।
अखाड़ों के स्नान के दौरान हेलीकाप्टर से पुष्प वर्षा भी की गयी। अखाड़ा मार्ग के दोनो ओर बड़ी संख्या में खड़े लोगों ने साधु संतों के दर्शन का पुण्य लाभ लिया। इस दौरान सुरक्षा कर्मी मुस्तैद दिखे। बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा सुबह 08.25 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे, घाट पर आगमन का समय 09.25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद 09.55 बजे घाट से वापसी के लिये प्रस्थान करेंगे। अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा 10.05 बजे घाट पर पहुँचेगें और स्नान के बाद 10.55 बजे घाट से वापस के लिये प्रस्थान करेगें। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा का 11.05 बजे घाट पर आगमन होगा।
उदासीन अखाड़ों के तहत श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा का 12.00 बजे घाट पर आगमन होगा वहीं श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन निर्वाण 13.05 बजे, श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा 14.25 बजे स्नान करेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button