हमर छत्तीसगढ़

अमित शाह की सभा एक मई को, मंत्री ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक

कोरबा। देश के केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के कोरबा लोकसभा के कटघोरा मेला ग्राउंड में एक मई 2024 को प्रस्तावित विशाल आम सभा की तैयारी के तारतम्य में छत्तीसगढ़ के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री और विशाल आमसभा कार्यक्रम के प्रभारी लखन लाल देवांगन और वन मंत्री केदार कश्यप ने कटघोरा विधानसभा कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियो और कार्यकताओं की बैठक ली।

बैठक में भाजपा के विशाल आमसभा के सहप्रभारी कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल, प्रदेश मंत्री और सह प्रभारी विकास महतो,जिला सगठन प्रभारी गोपाल साहू समेत अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने विशाल आमसभा की तैयारी की समीक्षा की।श्री देवांगन ने कहा की विशाल आमसभा को ऐतिहासिक बनाना है।इसके लिए मंत्री श्री देवांगन ने सभी मंडल, मोर्चा व प्रकोष्ठ से ज्यादा से ज्यादा लोगों को सभा में शामिल करने आह्वान किया।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री नरेंद्र देवांगन, जिला महामंत्री संतोष देवांगन ,मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, पवन गर्ग, अजय धनोदिया समेत अधिक संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Back to top button