सियासी गलियारा

अमरनाथ यात्रा से पहले JK की सुरक्षा पर अमित शाह की बड़ी बैठक आज

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए हाई लेवल बैठक करने जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले दिनों एक के बाद एक हुए तीन हमलों के बाद यह बैठक अहम मानी जा रही है। साथ ही 29 जून से अमरनाथ यात्रा भी शुरू होने जा रही है।

बैठक के बाद आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने के लिए व्यापक दिशा निर्देश भी जारी किए जा सकते हैं। केंद्र शासित प्रदेश में गृह मंत्री 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ यात्रा की तैयारी की भी समीक्षा करेंगे।

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, सेना प्रमुख-नामित लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे।

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच जल संकट कायम है। इस बीच, रविवार को भाजपा ने बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। कांग्रेस के साथ ही भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल सरकार की अव्यवस्था के कारण यह स्थिति बनी है।

वीडियो: भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत अन्य दक्षिण एशियाई देशों में 17 जून को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद बनाई जाएगी। इससे पहले रविवार को देश के अलग-अलग शहरों में बकरों की मंडी लगीं। देखिए भोपाल और जयपुर के वीडियो

Show More

Related Articles

Back to top button