सियासी गलियारा
अमित शाह 360098 मतों से जीते

गांधीनगर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधी नगर की अपनी परंपरागत सीट फिर से जीत ली है। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सोनल रमणभाई पटेल को 360098 मतों से पराजित किया। अमित शाह को 458900 मत मिले जबकि सोनल पटेल को 98802 मत प्राप्त हुए।