हमर छत्तीसगढ़
इन्द्रावती टायगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आने वाले ग्रामीणों के विस्थापन हेतु तिथि में संशोधन
रायपुर, इन्द्रावती टायगर रिजर्व के कोर क्षेत्र के अंतर्गत 76 ग्राम आते है जिसमें से प्रथम चरण में 21 ग्रामों को चयन किया गया है। उक्त 21 ग्रामों के स्वेच्छापूर्वक विस्थापित चाहने वाले परिवारों को शासन के विस्थापन योजना का लाभ पहुंचाने एवं बाघ प्रबंधन की संरक्षण व संवर्धन हेतु ग्रामवार सर्वे करने एवं ग्रामवासी को आवेदन प्रस्तुत करने हेतु तिथि 23 अगस्त 2024 तय किया गया था तथा तिथि को संशोधित कर 01 सितम्बर 2025 तक किया गया है। उक्त तिथि 01 सितम्बर 2025 तक व्यस्क व्यक्ति जिसका आयु 18 वर्ष पूर्ण हो निर्धारण करने हेतु तय किया गया है। उक्त ग्राम में रहने वाले ग्रामवासी अपने स्वेच्छानुसार विस्थापन नहीं होते हैं तो शासन को किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं होगी।