उड़ान योजना के अंतर्गत अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर हवाई अड्डों का चयन
रायपुर । भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) – उड़ान योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर हवाई अड्डों को विकास और संचालन के लिए चिन्हित किया गया है।
यह जानकारी राज्य सभा में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री, मुरलीधर मोहोल ने छत्तीसगढ़ से राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम के अतारांकित प्रश्न के उत्तर में दी।
उड़ान योजना के तहत इन हवाई अड्डों के विकास के लिए कुल 215.13 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं। इसमें से 30 जून, 2024 तक 191.64 करोड़ रूपए व्यय किए जा चुके हैं। अंबिकापुर के लिए 90 करोड़, बिलासपुर के लिए 55 करोड़ और जगदलपुर के लिए 70.13 करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है।
उड़ान योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे और मध्यम आकार के शहरों को बेहतर हवाई संपर्क प्रदान करना है। इस योजना के अंतर्गत, छत्तीसगढ़ के इन तीन प्रमुख हवाई अड्डों का चयन, राज्य में हवाई यातायात और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत प्रमुख पर्यटक आकर्षणों पर हेलीकॉप्टर टैक्सियों को बढ़ावा देने के संबंध में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।