टेक्नोलॉजी

अमेजन की गजब सेल, सस्ता हो गया iPhone 13, सैमसंग फोन ₹10 हजार से कम में

नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन की ग्रेट समर डेज सेल आपके लिए ही है। 7 मई तक चलने वाली इस सेल में आप टॉप कंपनियों के स्मार्टफोन्स को तगड़ी डील में खरीद सकते हैं। वहीं, अगर आप वनप्लस, सैमसंग या ऐपल के फैन हैं, तो इस सेल को आप बिल्कुल भी मिस नहीं कर सकते। अमेजन की समर सेल में आप इन कंपनियों के किफायती स्मार्टफोन्स को और भी सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। खास बात है कि इन फोन को आप कैशबैक, बैंक ऑफर और जबर्दस्त एक्सचेंज डील में भी ऑर्डर कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

Apple iPhone 13 (128GB)
आईफोन 13 के इस वेरिएंट की कीमत सेल में 48,999 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 1 हजार रुपये तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 2450 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। यह फोन आकर्षक ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 44,250 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले ऑफर कर रही है। फोन का मेन कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। यह फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

OnePlus Nord CE 3 5G
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत सेल में 18,999 रुपये हो गई है। सेल में फोन पर करीब 950 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। आप इस फोन को नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। फोन को आप एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 17,650 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है।

Samsung Galaxy M14 5G
सेल में यह फोन 10 हजार रुपये से कम में मिल रहा है। इसकी कीमत अभी 9,499 रुपये हो गई है। 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आप करीब 475 रुपये के कैशबैक के साथ खरीग सकते हैं। फोन 461 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी आपका हो सकता है। एक्सचेंज ऑफर में यह 8,800 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में कंपनी 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button