भारत

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में दिखा अद्भुत नजारा

नर्मदापुरम। नर्मदापुरम स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगातार वन्य प्राणियों के अद्भुत नजारे देखने को मिलते है। वहीं आज टाईगर रिजर्व प्रबंधन ने एक दुर्लभ वीडियो अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें एक बाघिन सुकून भरे पल में आराम कर रही है वहीं उसके 3 नन्हें शावक मस्ती कर यहां वहां अठखेलियां करते दिखाई दे रहे हैं, वीडियो बहुत ही सुकून भरा और अद्भुत है। जिसे देख कर हर शख्स सुखद अहसास कर सकता है।

वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है छोटे शावकों को मां की निगरानी में खेलते हुए देखना एक दुर्लभ दृश्य है।  शावकों का पालन-पोषण करते समय, शावकों को छिपाने के लिए बाघिन के लिए बहुत सारे सुरक्षित क्षेत्रों की उपलब्धता महत्वपूर्ण है। जंगलों में ये ‘जन्मजात’ क्षेत्र पार्क में बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए अन्य कारकों के अलावा महत्वपूर्ण हैं। वहीं प्रकृति विशेषज्ञों का मानना है कि इस प्रकार के वीडियो बेहतर वन्य प्रबंधन को दर्शाते हैं ।

Show More

Related Articles

Back to top button