खेल जगत

लखनऊ के गेंदबाजों का कमाल, गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया

लखनऊ . आईपीएल के 21वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 33 रनों से गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यश ठाकुर ने कमाल का प्रदर्शन किया और उन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए हैं। वह टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए हैं। लखनऊ ने गुजरात को जीतने के लिए 164 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में गुजरात की टीम 130 रनों पर ऑलआउट हो गई। गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी हुई थी। जब साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन इसके बाद शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट हो गए। फिर गुजरात की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए यश ठाकुर और क्रुणाल पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की। इन दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 8 विकेट अपने नाम किए और गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। वहीं क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 11 रन देकर 3 अपने नाम किए।

Show More

Related Articles

Back to top button