हमर छत्तीसगढ़

सरकारी कर्मियों को ब्लैकमेल करने वाले कथित पत्रकार गिरफ्तार…

कबीरधाम । कबीरधाम पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध वसूली करने वाले कथित पत्रकारों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये आरोपी झूठी और भ्रामक खबरें छापकर कर्मचारियों पर कार्रवाई कराने की धमकी देकर उगाही करते थे।

गिरोह के खिलाफ हुई अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई
चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार: अमन बिसारिया, रियाज अत्तारी, फिरोज खान और अजय जांगड़े।
थाना कवर्धा में दो एफआईआर दर्ज, अपराध क्रमांक 114/2025 और 115/2025।

साइबर सेल की मदद से आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया गया।

कैसे करते थे अवैध उगाही?
प्रथम शिकायत में मदन सिंह पुरले (ग्रामीण चिकित्सा सहायक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिंभौरी) ने बताया कि आरोपियों ने वित्तीय अनियमितता की झूठी खबर छापने की धमकी देकर 10,000 रुपये की वसूली की।

अमन बिसारिया ने स्वास्थ्य सचिव तक शिकायत भेजने की धमकी दी। रियाज अत्तारी ने ₹10,000 की मांग की, जिसे मदन सिंह ने मजबूरी में दिया। इसके बाद फिरोज खान और अजय जांगड़े ने भी पैसे मांगे और ब्लैकमेल किया।

द्वितीय शिकायत में प्रभात गुप्ता (नेत्र सहायक अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोंडी) ने बताया कि आरोपियों ने झूठी खबरें प्रकाशित कर मानसिक प्रताड़ना दी और 32,000 रुपये की अवैध वसूली की। उन्होंने आरटीआई और निलंबन की धमकी देकर पैसे ऐंठे।

आरोपियों की सूची और उनका तरीका
अमन बिसारिया – कथित मंत्री का निज सचिव, विजिलेंस अधिकारी होने का झूठा दावा करता था। वह वॉयस चेंजर ऐप से महिला की आवाज में कॉल कर लोगों को ब्लैकमेल करता था।

रियाज अत्तारी – टाइम्स न्यूज इंडिया पोर्टल संचालक, सरकारी अफसरों के खिलाफ फर्जी खबरें छापकर उगाही करता था।

फिरोज खान – 24 सीजी न्यूज का कथित पत्रकार, ब्लैकमेलिंग में लिप्त।

अजय जांगड़े – पोर्टल संचालक, फर्जी पत्रकार बनकर धमकाता था।

ये आरोपी अपने न्यूज पोर्टल के जरिए सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर लाखों रुपये वसूलते थे। इनमें से किसी के पास जनसंपर्क विभाग का अधिकृत पत्रकार प्रमाण पत्र नहीं था।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
थाना प्रभारी कवर्धा लालजी सिन्हा के नेतृत्व में जांच जारी। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल के निर्देशन में कार्रवाई। साइबर सेल की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

पुलिस की अपील
कबीरधाम पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई इस तरह की धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग या अवैध वसूली का शिकार होता है, तो बिना हिचक पुलिस से संपर्क करें। ऐसे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Show More

Related Articles

Back to top button