हमर छत्तीसगढ़

आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग द्वारा प्रदेश के नारायणपुर जिला में 12 तारीख को नारायणपुर शहर में नन्हे रोजेदार का आयोजन किया गया

यहां सब प्रोग्राम प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज साहब ,प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संरक्षक बस्तर संभाग हाजी वसीम अहमद की सरपरस्ती में व अध्यक्ष बस्तर संभाग मोहम्मद साकिब खान के निर्देशानुसार प्रोग्राम हो रहा हे जिसमें लगभग 60 नन्हे बच्चों का इस्तकबाल और सम्मान मोमेंटो,सर्टिफिकेट व तोहफा देकर किया गया इसमें हाजी वसीम अहमद साहब ने इन बच्चों के मां बाप को सलाम कहा जिनकी तरबियत में बच्चे आज 40 से 45 डिग्री की गर्मी में बच्चे रोजा रख रहे है जो की काबिले तारीफ है ये उन बच्चों के मां बाप की अच्छी परवरिश की पहचान है आज बच्चे हमारे आने वाले कल की बुनियाद है जो की बुलंद मुस्तकबिल की पहचान है|इसमें अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर मो. फिरोज़ मेमन ने नन्हे रोजदार कार्यक्रम की तारीफ की सभी का इस्तकबाल किया और बताया कि हम नारायणपुर मदरसे में बच्चो को तफसील के साथ कलाम पाक पढ़ा रहे है बस्तर संभाग अध्यक्ष मो. साकिब खान ने फॉउंडेशन के कामों की जानकारी विस्तार से दी और नारायणपुर जिले की टीम की हौसला अफजाई की और मेहमानों और बच्चों का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया। इसमें आल मुस्लिम वेलफ़ेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग सचिव अमान शाह बस्तर जिला उपाध्यक्ष शेख याशीन(गट्टू जी)
जिला सचिव मो जैद जिला उपाध्यक्ष मो हुसैन मेंबर हाशिम अहमद खान,शेख शक़ील
मंच संचालन मौलाना मुबारक अजहरी खान

मेहमान
सदर मो फिरोज, हाजी शरीफ खान, एक.के.फरीदी,तमीज़ फारूकी,

उपस्थित रशीद खान, अनवर रज़ा,जहीर खान,एवं नन्हे रोजेदार बच्चे उनके वालिद मदरसे में तालीम ले रहे बच्चे उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button