100 दिनों में पूरी की सभी प्रमुख गारंटी : विष्णुदेव साय
रायपुर । छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार को 100 दिन पूरे हो गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट करते हुए सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी प्रमुख गांरटियों का जिक्र करते हुए प्रदेशवासियों से कहा कि, मेरे प्यारे प्रदेशवासियों, जय जोहार, जय छत्तीसगढ़…आज हमारी सरकार ने सुशासन के सौ दिन पूरे कर लिए हैं। इन सौ दिनों में हमने चुनाव के पहले जो प्रमुख गारंटी जनता को दी थी। उसे सरकार बनने के बाद तत्काल अमल पर लाना शुरू कर दिया है।
सीएम साय ने बताया कि, सबसे पहले प्रदेश के 18 लाख परिवारों के लिए पीएम आवास की राशि जारी की है। हमारी सरकार ने गांव, गरीब, मजदूर, किसान, महिला, आदिवासी, कर्मचारी सबका ध्यान रखा गया है। सबकी उम्मीदों का मान रखते हुए प्रमुख गारंटियों को पूरा किया गया है।
न्होंने आगे लिखा : साथियों ये तो बस शुरुआत है सुशासन की, आगे भी हम प्रदेश को सुशासन के रास्ते पर चलकर विकसित बनाएंगे, तरक्की और समृद्धि के नए आयाम गढ़ेंगे। 3 करोड़ प्रदेशवासियों के लिए दिन-रात काम करेगी हमारी सरकार।