हमर छत्तीसगढ़
कांग्रेस के चारों प्रत्याशी 26 को दाखिल करेंगे नामाकंन, 27 को भाजपा
कोरबा। दशहरा पर्व के ठीक बाद चुनावी घमासान पूरे विधानसभा क्षेत्र में शबाब पर होगा। पिछले विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने 26 अक्टूबर को नामाकंन दाखिल किया था क्योंकि पार्टी इस दिन को अपना लकी दिन मानती है इसलिए इस बार भी प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल, फूलसिंह राठिया, पुरुषोत्तम कंवर और दुलेश्वरी सिदार एक साथ नामाकंन दाखिल करेंगे।
जबकि भाजपा के चारों प्रत्याशी 27 अक्टूबर को नामाकंन दाखिल करेंगे। नामाकंन रैली के बहाने दोनों पार्टी शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है। घंटाघर चौक से सुभाष चौक होते हुए कोसाबाड़ी तिराहे तक रैली पहुंचेगी जहां से तीन गाडिय़ों को ही कलेक्ट्रेट तक जाने की अनुमति होगी।