सियासी गलियाराहमर छत्तीसगढ़

लक्ष्य हासिल करने तीरंदाजी खिलाडिय़ों को उपलब्ध कराई जाएगी सारी सुविधाएं – बृजमोहन

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के द्वारा आयोजित 40 वी एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ साइंस कॉलेज मैदान में स्कूली एवं उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया। इस दौरान उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ के तीरंदांजी खिलाडिय़ों को वह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिनकी उन्हें जरुरत है ताकि वे अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकें और राज्य का नाम पूरे भारत में गौरान्वित हो सकें। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद अग्रवाल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, समाजसेवी बसंत अग्रवाल, छत्तीसगढ़ प्रदेश आर्चरी एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश मुरारका उपस्थिति थे। 
खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन से छत्तीसगढ़ का नाम पूरे भारतवर्ष में याद किया जाएगा साथ ही तीरंदाजी के खिलाडिय़ों ने पूरे विश्व में अपना परचम लहराया है। 40 वी एनटीपीसी राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में आए सभी खिलाडिय़ों को अपनी ओर से बधाई दी और कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा छत्तीसगढ़ के तीरंदाज खिलाडिय़ों के साथ ही इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले आए सभी खिलाडिय़ों को पूरी सुविधाएं प्रदान की जाएगी ताकि वे अपनी कला से अपने लक्ष्य को हासिल कर सके।
संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे देश से 1000 खिलाडिय़ों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई है। मुरारका ने मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस दौरान श्री मंत्री अग्रवाल ने तीर चलाकर तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संजय अग्रवाल, हनुमान प्रसाद अग्रवाल, सतपाल अग्रवाल, सोनू राजपूत, राजीव चक्रवर्ती, अमरजीत छाबड़ा, आयुष अग्रवाल, आयुष मुरारका, राम अग्रवाल उपस्थित थे।

Show More

Related Articles

Back to top button