शिक्षा की दुनियाहमर छत्तीसगढ़

अलीना ने नीट परीक्षा में 700 अंक लाकर किया गौरवान्वित

सूरजपुर। सूरजपुर जिले के प्रतापपुर की बेटी अलीना ने नीट 2024 परीक्षा शानदार प्रदर्शन किया है जिससे पुरे क्षेत्र मे हर्ष का माहौल है। प्रतापपुर की अलीना सिरिन ने 720 में 700 अंक लाकर नगर को गौरवान्वित किया है। अलीना के पिता मो. कैमुद्दीन खान मुख्यतः नगर पंचायत प्रतापपुर में स्थापित न्यू मेडिसिन कार्नर के संचालक है। मो. कैमुद्दीन खान ने बताया कि यह अलीना का प्रथम प्रयास था। इधर अलीना ने बताया कि लगातार कड़ी मेहनत से उसे शुरू से ही अच्छे नंबर आने की आशा थी। अलीना इस सफलता का श्रेय अपने मरहूम दादा मो. जब्बार खान और मरहूम दादी के आशीर्वाद और परिवार के अन्य लोगों की दुआ को देती है। अलीना कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रतापपुर विधानसभा के अध्यक्ष नईमुद्दीन खान की भतीजी है।

Show More

Related Articles

Back to top button