छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट JN.1 को लेकर अलर्ट जारी, सभी जिलों में जांच बढ़ाने आदेश जारी
रायपुर: देशभर में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ रहे है. इसने केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. अब छत्तीसगढ़ में JN.1 वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। स्वास्थ विभाग के गाइडलाइन के अनुसार अब सभी जिलों में कोविड की जांच को बढ़ाया जायेगा। और इसके सैंपल रायपुर एम्स भेजे जाएंगे जिससे ये पता लगाया जा सके की छत्तीसगढ़ में इसकी मौजूदगी है या नहीं।
स्वास्थ विभाग अपर मुख्य सचिव रेणू जी पिल्ले ने छत्तीसगढ़ के कलेक्टरों को आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। केरल में नए वैरिएंट के मामले सामने आए हैं जिसके चलते छत्तीसगढ़ में जांच की गति को तेज कर दिया गया है। अवर सचिव ने प्रत्येक जिले में कोरोना के प्रतिदिन 100-100 सैंपल जांच करने के निर्देश दिए हैं। आरटी-पीसीआर से जांच होगी।स्वास्थ्य विभाग ने जो आदेश कलेक्टरों को दिया गया है उसमे कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण नियंत्रण में है लेकिन इसके लगातार बदलते वैरिएंट पर नजर रखना जरूरी है। केरल सहित पुरे देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे है. छत्तीसगढ़ में नए वैरिएंट की पहचान नहीं हुई है. मगर सावधानी रखते हुए इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है।